Wednesday, May 14, 2025

बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र सुधीर की मौत, कॉलेज किया गया बंद

Share

पटना के बीएन कॉलेज में भारी बवाल के बीच बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की बुधवार मौत हो गई. इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

पटना के बीएन कॉलेज में भारी बवाल के बीच बमबाजी में घायल हुए छात्र सुधीर पांडेय की बुधवार मौत हो गई है. मृतक रोहतास जिले के भालुनी गांव का निवासी था. इस घटना के बाद से कॉलेज को बंद कर दिया गया है. सुधीर की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस घटना की सूचना मिल गई है.

बमबाजी की घटना के बाद खाली हुए हॉस्टल

मिली जानकारी के अनुसार बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र सुधीर पांडेय की मौत की खबर के बाद छात्रावास में रह रहे छात्र भाग गए हैं. छात्रावास पूरी तरह से खाली है. इधर पुलिस भी कई बार कॉलेज के आसपास चक्कर लगाती रही. पुलिस घटना में शामिल लड़कों की तलाश में जुटी है. घटना में शामिल लड़कों को सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर खोजबीन की जा रही है.

सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

बमबाजी की घटना के बाद बुधवार को कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही. कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारी तो पहुंचे, पर छात्रों की उपस्थिति दस प्रतिशत से भी कम रही. इस दिन कोई क्लास भी नहीं चली. कॉलेज ने सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

समाजशास्त्र के छात्र रौनक की हुई थी पिटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को सीआईए परीक्षा के दौरान क्लास में समाजशास्त्र विषय के छात्र रौनक के साथ मारपीट की गई. इसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. उसका सिर बुरी तरह फट गया था. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसकी कोई व्यावस्था नहीं की. कॉलेज में कोई भी प्रवेश कर जाता है. आई कार्ड भी जांच नहीं की जाती है. कैंपस में कौन आ रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं होती है.

वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुआ था सुधीर

बीएन कॉलेज में मंगलवार की दोपहर सीआईए की परीक्षा के दौरान हॉस्टल के एक गुट के छात्रों ने पहले मारपीट की, फिर बमबाजी कर दी थी. वर्चस्व की लड़ाई में यह घटना घटी थी. कॉलेज में एक-एक कर दो सुतली बम भी फोड़े गए. इसमें बीएन कॉलेज में इतिहास विषय के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

File Photo

Read more

Local News