Tuesday, March 25, 2025

बिहार में शातिर चोर बना रहे बंद घरों को निशाना, नगदी सहित उड़ायी लाखों की संपत्ति

Share

बिहार में चोरी की घटनाएं लोगों की नींद उड़ा दी है. इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मोतिहारी में चोरों बंद घरों को निशाना बना रहे है. इसके साथ ही किसानों के खेतों से मोटरी चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया वार्ड नंबर बारह स्थित एक घर से शनिवार की रात चोरों ने जेवर, कपड़े व नगदी सहित करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को लेकर तरनिया निवासी रामाकांत ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की रात चोरों ने उनके भतीजे नितिन मुकेश के घर का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कमरे में मौजूद अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब दस लाख के जेवर चोरी कर लिए है.

नगदी सहित उड़ायी लाखों की संपत्ति

चोरों ने पचास हजार रुपये के कीमती कपड़े और करीब पच्चीस हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया है. इस दौरान कमरों में मौजूद ट्रंक, अटैची इत्यादि का भी ताला तोड़ उसमें रखे कीमती सामान चोरी किया गया है. रविवार सुबह पांच बजे उठने पर घर का ताला टूटा हुआ देख उन्हें घटना की जानकारी हुई. घर में प्रवेश करने पर कमरे व अलमारी आदि का ताला टूटा हुआ था और फर्श पर इधर-उधर सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस को रामाकांत ने बताया घर पर कोई नहीं था. उनका भतीजा नितिन मुकेश अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गया हुआ है. चोर अपने साथ घर में रखे बर्तन और टीवी का सेटअप बाक्स भी चोरी कर ले गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

रोहतास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इंद्रपुरी बराज से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना के गुंजा गांव के रहनेवाले शुभम कुमार को इंद्रपुरी बराज पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. खैरा थाने में कांड दर्ज है.

मोटर चोरी की बढ़ती घटनाओं से किसान परेशान

कैमूर जिले के मोहनिया सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के किसान इन दिनों मोटर चोरी की घटनाओं से काफी परेशान हैं, जिन किसानों द्वारा गेहूं की पटवन के बाद अपने मोटर को खेतों में छोड़ दिया गया था, उन किसानों के मोटर पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है. हालांकि, किसान थाने में चोरी की घटना को लेकर आवेदन देने से भी परहेज कर रहे हैं.

गुमटी में संचालित दुकानों को भी शातिर चोर बना रहे निशाना

कैमूर में शातिर चोरों ने गुमटी वाली दुकानों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताला तोड़ कर रात में ही गुमटी में रखा सारा सामान उड़ा ले जा रहे हैं. कुदरा थाना व पड़ोसी जिला रोहतास की सीमा से लगे दर्जनों गांव के लोग इस चोरी की घटनाओं से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों की माने तो इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पीछे सबसे अधिक वैसे युवा वर्ग शामिल हैं, जिनको नशे की लत लग चुकी है और वह नशा की पूर्ति के लिए ऐसी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.

Table of contents

Read more

Local News