Wednesday, May 21, 2025

बिहार में वज्रपात का कहर, कोसी-सीमांचल में ठनका गिरने से बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

Share

बिहार में मौसम बदला तो आसमान से आफत बनकर आकाशीय बिजली कई जिलों में गिरी. कोसी-सीमांचल इलाके में तीन लोगों की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. एक बच्ची की जान भी इस हादसे में गयी है.

बिहार में आंधी-पानी का दौर चल रहा है. वज्रपात की घटनाएं भी आए दिन हो रही है. कोसी-सीमांचल इलाके में मौसम का मिजाज बदला तो मंगलवार को आसमान से आफत बनकर आकाशीय बिजली भी गिरी. ठनके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. अररिया और सुपौल में ये हादसे हुए हैं .सुपौल जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि अररिया में एक व्यक्ति की जान गयी है.

सुपौल में दो लोगों की मौत

सुपौल जिले के दो अलग-अलग थाना जगहों पर मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटनाएं त्रिवेणीगंज व करजाईन थाना क्षेत्रों में हुई है. मालूम हो कि तेज बारिश व वज्रपात ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर मलहनमा नगर परिषद वार्ड नंबर 08 की है, जहां 21 वर्षीय रूपेश कुमार की वज्रपात से मौत हो गयी

बगीचे में ठनका गिरा, युवक की मौत

परिजनों के अनुसार, रूपेश सुबह बघला नदी किनारे गया था. लौटते समय जब वह घर के सामने स्थित आम के बगीचे में पहुंचा, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे घर लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की.

दूध लेकर लौट रहे अधेड़ की वज्रपात से मौत

सुपौल जिले की दूसरी घटना करजाईन थाना क्षेत्र के बौराहा वार्ड नंबर 04 की है. जहां 55 वर्षीय मो मुस्तफा की वज्रपात से मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे मुस्तफा बाजार से दूध लेकर घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मुस्तफा को बेसुध अवस्था में पाया. परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल घर लाए, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी.

अररिया में बच्ची की मौत

एक घटना अररिया जिले के फारबिसगंज की है. जहां 11 वर्षीया साक्षी कुमारी की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान उक्त छात्रा ने अपने टीन के घर में बकरी को खुला हुआ देखी तो वे बकरी को पकड़कर उसे बांधने के लिये घर में गयी. इसी बीच ठनका वहां गिर गया.जिसकी चपेट में आने से दो बकरियों की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साक्षी भी उसी जगह गिर गयी. अस्पताल में उसे मृत बता दिया गया.

Read more

Local News