Monday, March 10, 2025

बिहार में बर्ड फ्लू फैला, मुर्गा-मुर्गियों को मारने का फरमान जारी, चिकन दुकानों को किया जाएगा सील!

Share

बिहार में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब मुर्गियों को मारकर दफनाने की तैयारी है. चिकन सेंटरों को भी सील किया जाएगा.

बिहार में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसकी पुष्टि भी अब हो चुकी है. बर्ड फ्लू के कारण अब बत्तख और मुर्गियों को मारने का फरमान जारी होने लगा है. पटना और भागलपुर में भी बर्ड फ्लू( H5N1) की पुष्टि हुई है. मुंगेर में कौओं की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के बाद पशुपालन विभाग की टीम तेघड़ा गांव पहुंची. पटना जू में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है और बिना सैनेटाइज किए दर्शकों को एंट्री अब नहीं दी जाएगी.

पटना में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि

बिहार में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब इसके प्रकोप को थामने का उपाय किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. पटना में जब इस खतरनाक वायरस ने दस्तक दी तो जिला प्रशासन ने फौरन एक्शन शुरू किया. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषक के पॉल्ट्री फॉर्म परिसर में संक्रमण मिला जिसके बाद वहां के तीन किलोमीटर के दायरे को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ISCAR में एकसाथ 40 मुर्गियां मरी मिली थीं. मौत का ये सिलसिला जारी रहा. जिसके बाद बत्तख समेत मुर्गियों को भी नष्ट किया गया.

भागलपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक

भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र के मुर्गे और मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद यहां की मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर यहां रोक लगा दी गयी है. एक किलोमीटर तक के चिकेन सेंटर सील किया जाएगा. दरअसल, जब मुर्गियों की रहस्यमयी तरीके से मौत होने लगी तो जांच सैंपल कोलकाता और पटना लैब भेजा गया था. जहां की रिपोर्ट ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की. 2023 में भी यहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.

मुंगेर में कौओं की रहस्यमयी मौत

मुंगेर जिले में कौओं की रहस्यमयी तरीके से हो रही मौत से हड़कंप मचा हुआ है. हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव में दो दिन पहले आधा दर्जन कौओं की मौत हो गयी थी. जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम रविवार को तेघड़ा गांव पहुंची और मरे हुए कौवों के सैंपल को जमा करके अपने साथ ले गयी.

क्या बर्ड फ्लू है कौओं की मौत की वजह?

हालांकि तेघड़ा गांव आए पशुपालन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजार कुरैशी ने कहा कि मौत की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. लेकिन दो दिन पहले ये मौत हुई है उसके बाद मामले नहीं आए. अगर बर्ड फ्लू होता तो और भी पक्षियों की मौत हुई होती. लेकिन ऐसा मामला अभी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि ये कौवे फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में छिड़की गयी कीटनाशक दवाइयों वाली कुछ चीजें खेतों में खायें होंगे, जिससे कौओं की मौत हुई होगी. जांच के बाद सब साफ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले?

बिहार में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हर चीजों पर नजर रखी जा रही है. जागरूक किया जा रहा है.

Read more

Local News