Monday, March 3, 2025

बिहार में बनेंगे 7 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, बजट में नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

Share

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने ऐलान किया कि अगले तीन महीने के भीतर बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा

बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि यह बजट आज तक के बिहार का सबसे बड़ा बजट है. यह बजट कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का है. जो कि साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार में तेजी से हवाई यात्रा बढ़ रही है. लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी.

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी

अगले तीन महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट: वित्त मंत्री

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने ऐलान किया कि अगले तीन महीने के भीतर बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा और वहां से जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के मुंगेर, राजगीर, सुल्तानगंज, मधुबनी, सहरसा, वीरपुर और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी.

Prabhat Khabar 2025 03 03T145528.475

क्या होता है ग्रीनफील्ड एयरोप्ट?

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट वह हवाई अड्डा होता है जिसे बिल्कुल नई जगह पर बनाया जाता है. इसका मतलब है कि जहां पहले से कोई एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती, वहां नया एयरपोर्ट बनाया जाता है. ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में पर्यावरण का ख्याल रखा जाता है. 

ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के फायदे: 

  • कम लागत में अनुपयोगी ज़मीन पर एयरपोर्ट बनाया जाता है.
  • नए सिरे से ज़मीन का अधिग्रहण किया जाता है.
  • बाद में इसका विस्तार भी किया जा सकता है.
  • यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.
  • आवागमन सुलभ होने से वाणिज्य व्यापार को भी फ़ायदा होता है.

Table of contents

Read more

Local News