Sunday, May 18, 2025

बिहार में दाह-संस्कार के बाद सोन नदी में डूबे 5 लोग, 3 की मौत, पलामू में मिले 2 शव

Share

Palamu News: बिहार में सोन नदी में डूबे 5 लोगों में से 2 शव पलामू जिले में बरामद हुए हैं. पहला शव बुधूआ सोन नदी से और दूसरा शव नौहट्टा थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. बहार में दाह संस्कार के बाद नहाने के क्रम में 5 लोग डूब गये थे. 2 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. तीन लोगों की मौत हो गयी थी. 2 के शव नहीं मिल रहे थे.

बिहार में सोन नदी में डूबे 5 लोगों में से 2 शव पलामू जिले में बरामद हुए हैं. पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी ओपी क्षेत्र के बुधूआ सोन नदी से पलामू पुलिस, रोहतास पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी सतेंद्र शर्मा के पुत्र रितेश कुमार (18) के रूप में की गयी है. देवरी ओपी ने उक्त शव को नौहट्टा पुलिस के हवाले कर दिया. एक और शव की खोज जारी है. बताया गया है कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के लोग एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए सोन और कोयल नदी के नवारा संगम स्थल के समीप ज्ञान घाट पर आये थे.

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने खोजे शव

अंतिम संस्कार के बाद 5 लोग नदी में नहाने के क्रम में डूबने लगे. इसमें एक की डूबने से मौत हो गयी. 2 लोगों को बचा लिया गया. अन्य 2 लोगों के शव बरामद नहीं हो पाये थे. इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया की रविवार को रितेश कुमार शर्मा का शव देवरी ओपी क्षेत्र के बुधूआ गांव के समीप सोन नदी से बरामद किया गया. वहीं, लापता नागेश्वर शर्मा के पुत्र रंजन शर्मा (20) का शव नौहट्टा पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने लौटने के क्रम में बरामद कर लिया.

Palamu News Son River Bihar

Table of contents

Read more

Local News