बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. मेडिकल टीम के डॉक्टर मूर्तजा अंसारी और परिजनों का कहना है की शराब पीने और गांजा पिने से मौत हुई है. 36 घंटे के अंदर मठिया गांव में पांच की मौत हुई है. एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत हैं. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है.
बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध मौत : घटना लौरिया थाना क्षेत्र की है. जहां लौरिया के मठिया गांव में मौत के बाद दहशत फैला हुआ है. पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई हैं. शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही हैं. मौत की सूचना पर घटना स्थल पर मेडिकल टीम पहुंची हुई है. एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है. मौत के कारणों की जांच में प्रशासनिक की टीम जुटी हुई हैं.
‘जहरीली शराब पीने से हुई मौत’ : मृतक प्रदीप के बड़े भाई का कहना है कि उनका ”भाई गांव में शराब पिया था. तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई है”. वहीं मृतक मनीष की भी मौत शराब पीने से हुई है. सुरेश चौधरी, शिव राम, नरसिंग शाह सबकी मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. जाँच के लिए गांव में मेडिकल टीम पहुंची है. मरने वाले अधिकतर युवा हैं. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है.
क्या कहते हैं डॉक्टर? : वहीं ऐडीशनल सीएस डॉ. मूर्तजा अंसारी ने बताया है कि ”दो की मौत नशे के सेवन करने से हुई है. परिजनों ने सब शवों का दाह संस्कार कर दिया है. मेडिकल टीम सभी मौतों की जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है”. बता दें कि इसके पहले 16 जुलाई 2021 को लोरिया के देवराज में दर्जनों लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी.
परिजनों ने किया दाह संस्कार : लौरिया थाना प्रभारी रमेश शर्मा को मात्र 5 दिन हुए थाना में पहुंचे हुए और 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. इसके पहले वह सर्किल इंस्पेक्टर में थे महज एक महीने ही वह सर्किल इंस्पेक्टर रहे और फिर उन्हें लौरिया थाना दे दिया गया. आज पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है.