बिहार के लखीसराय जिले के एसपी ने जिले के थानों में बड़ा फेरबदल किया है. आधा दर्जन थानों के थानेदार बदले गए हैं. जानिए किनका तबादला कहां हुआ…
बिहार के लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया है और नए जगहों पर उनकी पोस्टिंग की है. एसपी के इस एक्शन पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. पुलिस कप्तान ने बड़ा फेरबदल करते हुए तेतरहाट, पीरीबाजार, कजरा, मानिकपुर व रामगढ़ चौक के थानेदार बदल दिए हैं.
नये लोगों को भी मिली जिम्मेवारी
इस संबंध में लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि कुछ नये लोगों को भी जिम्मेदारी दी गयी है तथा कुछ थानाध्यक्षों को दूसरे थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जिन थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ उनमें मद्य निषेध कोषांग में तैनात पुलिस निरीक्षक अमित कुमार-1 को कवैया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को कजरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
रोहित कुमार प्रमोट होकर बने पीरीबाजार थानाध्यक्ष
रामगढ़ चौक थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को उसी प्रखंड के तेतरहाट थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पीरीबाजार में ही कनीय अवर निरीक्षक पद पर तैनात रोहित कुमार को प्रमोट करते हुए उसी थाना का थानाध्यक्ष बना दिया गया है.
बड़हिया थाना के रंधीर कुमार बने मानिकपुर थानाध्यक्ष
बड़हिया थाना में कनीय अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित रंधीर कुमार को मानिकपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं तेतरहाट थाना के कनीय अवर निरीक्षक मंटू कुमार का रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार रंजन को कजरा थानाध्यक्ष पद से स्थानांतरित कर प्रभारी मद्य निषेध कोषांग, पुलिस कार्यालय बनाया गया है. जबकि तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा को तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय स्थानांतरित किया गया है.
पीरीबाजार और मानिकपुर थानाध्यक्ष अब यहां देंगे योगदान…
पीरीबाजार थानाध्यक्ष निरज कुमार को कनीय अवर निरीक्षक पद पर बड़हिया भेजा गया है. जबकि मानिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर कवैया थाना भेजा गया है. वहीं अमहरा थाना के कनीय अवर निरीक्षक महेश कुमार को रामगढ़ चौक थाना में कनीय अवर निरीक्षक पद पर भेजा गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने नए पोस्टिंग जगहों पर जाकर योगदान करने का आदेश दिया गया है.