बिहार में बुधवार की सुबह जहां कई जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश दर्ज की गई, वहीं अब राज्य भीषण गर्मी और हीट वेव के दौर में प्रवेश कर रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज गुरुवार की सुबह भी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना सहित राज्य के कुछ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में एक बार फिर मौसम ने रुख बदल लिया है. बुधवार की सुबह जहां कई जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश दर्ज की गई, वहीं अब राज्य भीषण गर्मी और हीट वेव के दौर में प्रवेश कर रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज गुरुवार की सुबह राज्य के कुछ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल सहित कुछ अन्य जिलों के लिए जारी की गई है.
वहीं मौसम विभाग ने 10 से 16 मई तक हीट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है, वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है.
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बहेगी गर्म एवं शुष्क हवा
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि मध्य भारत और ओडिशा के पास एक प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इसके प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में गर्म एवं शुष्क पछुआ हवाएं बहेंगी. इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों में गर्मी अधिक महसूस की जाएगी. 16 मई तक प्रदेश में हॉट डे और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे राज्य के ये जिले
सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के बताए जा रहे हैं. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
लोगों से मौसम विभाग की खास अपील
हालांकि, उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में गर्मी का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहेगा. यहां हॉट डे या हीट वेव की संभावना नगण्य है. मौसम विभाग ने नागरिकों को चेताया है कि वे जरूरी न हो तो दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें. धूप में निकलते समय सिर ढकें, पानी अधिक पिएं और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें.