Monday, May 19, 2025

बाराती बस के छत पर बैठे युवक का गर्दन बिजली तार में फंसकर गिरा, इलाज के दौरान मौत

Share

खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसरिया-खेसर मुख्य मार्ग पर सोमवार को खेसर पंचायत भवन के समीप सड़क के बीचोबीच गुजरे 440 वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से बाराती बस के उपर बैठे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान शंभुगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव निवासी चानो दास का 18 वर्षीय पुत्र सोनू दास के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि नरौन गांव निवासी जनार्दन मांझी के पुत्र भूषण मांझी की शादी की बारात गत रविवार की शाम मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव गयी थी. जहां शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार को बस से बारात वापस नरौन लौट रही थी. बस की छत पर मृतक अपने साथियों के साथ बैठे थे. इसी दौरान घटनास्थल के समीप उक्त युवक अचानक बस की छत पर खड़ा हो गया. जिससे सड़क पर मौजूद बिजली तार युवक के गर्दन में फंस गया और वह बस नीचे गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. हालांकि बस की छत पर बैठे अन्य बराती बाल-बाल बच गये. इस दौरान बस की छत पर बैठे अन्य बारातियों द्वारा शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसके बाद बस पर बैठे बराती व स्थानीय लोगों ने जख्मी को सड़क पर से उठाया और मामले की जानकारी खेसर थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुये एंबुलेंस से बांका सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक चानो दास का एकलौता पुत्र था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की मां नीलम देवी व पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. वही उसकी दो बहन यह कहकर रो रही थी कि अब वह किसके हाथ में राखी बांधेंगे. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बारातियों की बस गांव तक पहुंची. घटना सूचना पर पंचायत के मुखिया अनार देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार कुशवाहा मृतक के घर पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना का लाभ देने की बात कही. साथ ही मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया. उधर खेसर थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया है कि मृतक परिजनों के ओर से अभी तक आवेदन अप्राप्त है.

Table of contents

Read more

Local News