बिहार में अब दूध की तरह सब्जियों की भी ब्रांडिंग होगी! सरकार ‘सुधा’ मॉडल पर सरकारी सब्जी आउटलेट खोलने जा रही है, जहां ताजी और सस्ती सब्जियां मिलेंगी. इससे किसानों को सही दाम मिलेगा और ग्राहकों को बिना झंझट के शुद्ध सब्जियां खरीदने का मौका.
बिहार में अब दुग्ध उत्पादों की तरह सब्जियों की बिक्री के लिए भी संगठित व्यवस्था बनेगी. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को 3.17 लाख करोड़ रुपये के बजट पेश करते हुए राज्य में ‘सुधा’ मॉडल पर सब्जी आउटलेट खोलने की घोषणा की. इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर ताजी सब्जियां मिल सकेंगी
क्या है सरकार की योजना?
सरकार सब्जी किसानों से सीधे उपज खरीदेगी और इसे शहरों में आधुनिक आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलेगा. ये आउटलेट ‘सुधा’ डेयरी बूथ की तरह होंगे, जहां हर दिन ताजी और गुणवत्ता वाली सब्जियां उपलब्ध होंगी.
किसानों और उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा फायदा?
• किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा.
• उपभोक्ताओं को उचित दर पर शुद्ध और ताजी सब्जियां मिलेंगी.
• बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी, जिससे बाजार में स्थिरता आएगी.
• रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
कब तक शुरू होगा यह प्रोजेक्ट?
सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करने की दिशा में कदम उठाएगी. पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और अन्य प्रमुख शहरों में ये आउटलेट खोले जाएंगे. इसके बाद इसे पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा.