Thursday, April 10, 2025

बाइक से गिर कर दो युवक घायल

Share

सड़क दुर्घटना

बसिया. थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर गढ़टोली कुम्हारी निवासी मनदीप इंदवार (16) व कुम्हारी निवासी विकास महतो (17) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विकास महतो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.

अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटा, दो घायल

भरनो. प्रखंड के चट्टी मुख्य मार्ग में अमनपुर मंजर आलम डॉक्टर के घर के समीप पंडरानी से खपड़ा लेकर पहाड़केशा लौटने के दौरान शराब के नशे में अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण से अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन बीच सड़क पर पलट गया. दुर्घटना में गाड़ी में बैठे पहाड़केशा निवासी गंदूर उरांव व लासु उरांव गाड़ी में फंस कर घायल हो गये. पिकअप ड्राइवर पहाड़केशा निवासी संजय उरांव अत्यधिक शराब के नशे में था. वह बाल-बाल बच गया. ड्राइवर दोनों घायलों को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीण की सहायता से दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया, जहां डॉ आशुतोष कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी.

पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काटा

बसिया. प्रखंड के कोनबीर में आवारा पागल कुत्ते का आतंक देखा जा रहा हैं. गुरुवार को आवारा पागल कुत्ते ने कई स्कूली बच्चों समेत 10 से अधिक लोगों को काट लिया. गनीमत रही कि रेफरल अस्पताल बसिया में एंटी रेबिज वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण सभी को वैक्सीन मिल गया. इधर, कुत्ते द्वारा इतने लोगों को काट लेने से स्कूली बच्चों समेत आम लोग सहमे हैं.

Read more

Local News