मटकुरिया रोड स्थित बांबे स्वीट्स के संचालक विकास कुमार बजानिया ने अपने अकाउंटेंट झरिया स्टेशन रोड निवासी मुकेश कुमार विश्वकर्मा व घनुआडीह के स्टोर इंचार्ज अर्जुन कुमार दास के खिलाफ गबन व चोरी की प्राथमिकी शनिवार को बैंक मोड़ थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अकाउंटेंट मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने संस्थान के एक लाख 15 हजार रुपये का गबन कर लिया. ऑडिट में इसकी जानकारी हुई. वहीं स्टोर इंचार्ज अर्जुन कुमार दास ने दो लाख 45 हजार का सामान चोरी कर किसी को बेच दिया. विकास बजानिया ने दोनों कर्मियों पर कंपनी की अहम जानकारी पैसे लेकर दूसरे को देने का भी आरोप लगाया है. बैंक मोड़ पुलिस जांच में जुट गयी है. दोनों आरोपी फरार हैं.
पतराकुल्ही में बंद घर में 50 लाख की संपत्ति की चोरी
धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराकुल्ही के एक बंद घर में चोरों ने पचास हजार नकद समेत सोने, चांदी के आभूषण मिलाकर 50 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. इस संबंध में पीड़िता रेखा देवी ने धनसार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. रेखा ने धनसार पुलिस को बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ सात मई को एक समारोह में भाग लेने के लिए रांची गयी थी. 11 मई की रात चोर उनके घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिया. चोर अपने साथ विकास पत्र व बैंक का पासबुक भी ले गये. शुक्रवार की रात घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से उन्हें चोरी के दिन की जानकारी हुई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन चोर घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. शिकायत के बाद धनसार पुलिस पीड़िता के घर पहुंच सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीनों चोरों की पहचान करने में जुट गयी है.