पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में रिया कुमारी (4) के सिर में गोली लग गई. इस घटना में बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना में बर्थडे पार्टी चलने के दौरान हुई फायरिंग में रिया कुमारी (4) की मौत हो गई. घटना शनिवार की देर रात पंचरुखिया थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंचरुखिया थाना के संगत पर गांव का निवासी है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी कट्टा और 6 गोलियां बरामद की है.
सिर में लगी थी गोली
सदर डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान अखिलेश राम ने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली रिया कुमारी के सिर में लगी. घायल बच्ची को तुरंत पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने थाने को घटना की सूचना दी.
आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घटना की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच करने में जुटी है.