साल 2025-26 के बजट में नीतीश सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है.
बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि यह बजट आज तक के बिहार का सबसे बड़ा बजट है. यह बजट कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का है. जो कि साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार पूरे राज्य के प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनाएगी. इससे किसानों को अपनी फसलों को स्टोर करने में काफी राहत मिलेगी.
बाजार समिति के लिए 1289 करोड़ की घोषणा
2025-26 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में बाजार समितियों की स्थापना के लिए सरकार 1289 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार इस साल से किसानों से एमएसपी पर जैसे धान खरीदती है. वैसे ही अरहर दाल और मूंग खरीदेगी. इसके साथ ही सरकार नई खाद्य प्रसंस्करण कानून लाएगी. जिससे किसानों को राहत मिलेगी.