Saturday, March 22, 2025

बंगाल से गांजा का खेप लेकर बेगूसराय जा रहा तस्कर धराया

Share

बंगाल से गांजा का खेप लेकर बेगूसराय जा रहा तस्कर धराया

खगड़िया. बंगाल से बेगूसराय गांजा का खेप लेकर जा रहे तस्कर को नगर थाना की पुलिस गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 10.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बेगूसराय जिले के परिहारा थाना क्षेत्र के किट्टी पाकर निवासी बनारसी तांती के पुत्र बिरण तांती को मछली आढ़त के समीप गांजा के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि बैग में गांजा लेकर बिरण तांती बेगूसराय जा रहा था. तस्कर बिरण ने बताया कि बेगूसराय में गांजा सप्लाई करता है. गांजा का वजन 10.1 किलोग्राम था. पकड़े गये तस्कर को न्याय के हिरासत में भेज दिया गया.

Read more

Local News