प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका रवाना हो गए. वह फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद वहां पहुंच रहे हैं. अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ रिस्ट्रिक्टिड और प्रतिनिधिमंडल स्तर दोनों फॉरमेट में द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
बता दें कि जनवरी में ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी उनसे से मिलने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे.पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले फ्रांस में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की.मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की.
यह प्रधानमंत्री मोदी की छठी फ्रांस यात्रा है. फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
फ्रांस में द्विपक्षीय वार्ता
उल्लेखनीय है कि फ्रांस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी और मैक्रों ने बुधवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का आह्वान किया और हिंद-प्रशांत और विभिन्न वैश्विक मंचों और पहलों में अपनी भागीदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई.
पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया
मोदी और मैक्रों ने फ्रांस के मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया.

फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरानपीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी और उनके दो छोटे बेटों से भी मुलाकात की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की.