फोकानिया व मौलवी की परीक्षा हुई शांतिपूर्ण, कई रहे अब्सेंटफोकानिया व मौलवी की परीक्षा हुई शांतिपूर्ण, कई रहे अब्सेंटफोकानिया व मौलवी की परीक्षा हुई
खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अंतर्गत फोकानिया व मौलवी की परीक्षा सोमवार से शहर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सन्हौली केन्द्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में फोकानिया की दीनायत प्रथम व मौलवी की दिनायत प्रथम की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में फोकानिया की दीनायत द्वितीय, मौलवी की दिनायत द्वितीय विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल 580 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विषयवार दो पाली में परीक्षा आगामी 25 जनवरी तक ली जाएगी। इधर केन्द्राधीक्षक नीलिमा कुमारी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में परीक्षा ली गई। परीक्षा शांतिपूर्ण रही।