Dhanbad News: पुलिस लाइन के पास घटी घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
धनबाद में फिर से महिलाओं को बरगला कर जेवर ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के पास मॉर्निंग वॉक कर रही वृद्धा शोभारानी सरकार से दो युवकों ने फर्जी पुलिस बन कर उनकी सोने की चेन ठग ली और फरार हो गये. भुक्तभोगी ने धनबाद थाना में शिकायत की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है.
फर्जी पुलिस बन पहुंचे युवकों ने दिया झांसा
पुलिस लाइन के पास रहने वाले नारायण चंद्र सरकार की पत्नी शोभारानी सरकार मेन रोड पर सुबह मॉर्निंग वाक कर रही थी. तभी मधु स्वीट्स के पास दो युवक उनके पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताया. कहा कि धनबाद में चेन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, उसके बाद भी आप लोग जेवर पहन कर निकल रहे हैं. सभी जेवर उतारकर रख लीजिए. उसके बाद दोनों युवकों ने उनके सारे गहने उतरवा दिये और एक सफेद कागज में लपेट कर उनकी साड़ी के आंचल में बांध दिया. इसके बाद उन्हें घर जाने को कहा. घर पहुंचकर जब महिला ने आंचल खोला तो उसमें गहने नहीं थे. वृद्धा ने घटना की जानकारी अपनी बहू तापसी सरकार को दी. इसके बाद बहू आस-पड़ोस के लोगों के साथ घटनास्थल पहुंची और दोनों युवकों को ढूंढने लगी, लेकिन वे नहीं मिले. इसके बाद धनबाद थाना जाकर पुलिस से शिकायत की गयी.
