Sunday, February 23, 2025

प्रयागराज स्पेशल 37 घंटे तो महानंदा 20 घंटे लेट से पहुंची पटना जंक्शन, 10 जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Share

प्रयागराज से पटना पहुंचने में ट्रेनें 20 से 37 घंटे तक लेट हो रही है. ट्रैक पर ट्रेन का लोड बढ़ने से कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

महाकुंभ मेले का समापन तीन दिन बाद 26 फरवरी को हो जाएगा. इसके कारण बिहार से प्रयागराज जाने वालों की भीड़ फिर एकबार बढ़ने लगी है. पटना जंक्शन समेत बिहार के तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम जमा हो रहा है. प्रयागराज की तरफ जाने वाले ट्रेनें में चढ़ने की होड़ है. वहीं महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी हैं. ट्रैक पर लोड बढ़ने के कारण ट्रेनों में लेटलतिफी जारी है. 37 घंटे लेट तक ट्रेन पटना पहुंच रही है.

पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ लगातार जारी है. राजधानी एक्सप्रेस तक घंटों लेट चल रही है. करीब 10 जोड़ी ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. प्रयागराज जंक्शन से पटना आ रही स्पेशल ट्रेन (23320) 37 घंटे लेट से पहुंची. यह ट्रेन को गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज से खुली लेकिन यह ट्रेन शनिवार को रात में 10.18 बजे पटना जंक्शन पहुंची.

20 घंटे देर से आयी सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस

सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी शनिवार को 20 घंटे से अधिक देरी से पटना पहुंची. जबकि टुंडला से खुलने वाली आसनसोल महाकुंभ स्पेशल ट्रेन करीब 9 घंटे की देरी से खुली. कामख्या से खुलने वाली टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के यात्री भी करीब पौने चार घंटे की देरी से पहुंचे.

क्यों लेट हो रही ट्रेनें?

दरअसल, रेलवे ने महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. इन ट्रेनों के कारण ट्रैक पर लोड बढ़ा हुआ है. इसका असर नियमित चलने वाली ट्रेनों पर भी दिख रहा है. यात्री बताते हैं कि दिल्ली व अन्य रूट से आने वाली ट्रेनें प्रयागराज तक तो समय पर आती हैं लेकिन वहां से पटना आने में ट्रेनों को कई घंटे लेट होना पड़ता है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द

इधर, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों हुई भगदड़ के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस की सेवा चरमराई हुई है. रेलवे ने इस ट्रेन को फिलहाल 23 फरवरी तक के लिए रद्द रखने का ऐलान किया है. वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी और ट्रैक पर बढ़ते लोड को देखते हुए कई ट्रेनें घंटों देरी से नहीं खुली जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. चर्लपल्ली-दानापुर विशेष किराया स्पेशल, अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस, विक्रमशिला समेत कई ट्रेनों का परिचाल रद्द किया गया. वहीं मालदा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है.

Read more

Local News