अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में अमरावती के विकास के लिए 58000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर नजर रखते थे.
उन्होंने कहा, ” जब मैं गुजरात का नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा था. मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला…”
‘स्वर्ण आंध्र’ की स्थापना का प्रतीक
अमरावती में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है. यह ‘स्वर्ण आंध्र’ की स्थापना का प्रतीक है. स्वर्ण आंध्र विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती ‘स्वर्ण आंध्र’ के विजन को सशक्त करेगा…”
‘DRDO के नए मिसाइल परीक्षण रेंज की नींव रखी’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आंध्र प्रदेश ने दशकों से भारत को अंतरिक्ष शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है… यह राज्य करोड़ों युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र की ओर आकर्षित करता रहा है… अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अब देश को एक नया संस्थान मिला है. हमने DRDO के नए मिसाइल परीक्षण रेंज की नींव रखी. नव दुर्गा परीक्षण रेंज भारत की रक्षा शक्ति को सशक्त करेगी…”
‘आंध्र प्रदेश योग में विश्व रिकॉर्ड बनाए’
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मैं 21 जून को देश के प्रमुख कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आयोजित करने के निमंत्रण के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोगों का आभारी हूं… मैं उस दिन आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ योग करूंगा… यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 साल की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है… इस बार पूरी दुनिया की नजर आंध्र प्रदेश पर होगी. मैं चाहूंगा कि अगले 50 दिनों तक योग के लिए उत्साहपूर्ण माहौल हो, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और आंध्र प्रदेश योग में विश्व रिकॉर्ड बनाए…”