Sunday, May 25, 2025

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए का मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन हुआ. बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये.

Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार 25 मई को एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के 20 मुख्यमंत्री और 18 डिप्टी सीएम मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

दो प्रस्ताव पारितः जेपी नड्डा ने बताया कि आज की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये गये. पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर पर था, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया गया. सेना के काम की बहुत प्रशंसा की गई और सेना द्वारा दिखाई गई बहादुरी की बहुत सराहना की गई. दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना कराये जाने को लेकर पारित हुआ.

जाति की राजनीति नहीं करतेः नड्डा ने कहा जातिगत जनगणना प्रस्ताव पर सभी ने अपनी सहमति दी है. साथ ही पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना की और उन्हें बधाई दी. जेपी नड्डा ने बताया कि कि “हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि वंचित, पीड़ित और शोषित, जो छूट गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. यह समाज की जरूरत है…”

ऑपरेश सिंदूर के सेना के जवानों की सराहनाः एनडीए के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी प्रस्ताव पारित किया गया. सशस्त्र बलों की सराहना की गई. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस प्रस्ताव में इस बात पर भी चर्चा की गई कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश किस तरह से आत्मनिर्भर और सक्षम बन रहा है. पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सटीकता पर भी चर्चा की गयी.

Read more

Local News