Thursday, March 20, 2025

पेड़ काटने को लेकर मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

Share

सदर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा गांव में बुधवार को कटहल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा गांव में बुधवार को कटहल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से घायल पांच लोगों को सदर अस्पताल लाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोगों की घायल होने की सूचना है. घायलों में डोमनपुरा गांव निवासी जितेंद्र दास, उपेंद्र दास, सिकंदर दास, अमन कुमार और नीतीश कुमार है. घायल ने बताया कि अनिल दास, दीपक दास व संजीत दास से कटहल पेड़ काट लेने को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में बुधवार को उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा से मारपीट की. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

पड़ोसियों ने महिला को पीटकर किया घायल

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मोहल्ला में बीते मंगलवार की देर रात बच्चों के बीच हुये झगड़े की रंजिश में पड़ोसियों ने एक महिला को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची 112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला भछियार मोहल्ला निवासी मो रहमत खान की पत्नी अफसाना खातून ने बताया कि बच्चों के बीच खेल-खेल में झगड़ा हुआ था. इसी रंजिश में मेरे पड़ोसी शरीफ खान, लाडो खातून, सरबरी खातून, मुस्कान खातून सहित अन्य लोगों द्वारा लाठी-डंडा से अचानक हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गयी. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Table of contents

Read more

Local News