Thursday, January 23, 2025

पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने वर्तमान विधायक चुन्ना सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात

Share

देवघरः चुनाव में जीत-हार के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद सारठ विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने झामुमो के वर्तमान विधायक चुन्ना सिंह पर लापरवाही और अवैध उगाही का आरोप लगाया है. रणधीर सिंह का यह भी आरोप है कि जिन विकास कार्यों का उन्होंने पूर्व में शिलान्यास कर दिया था उसी विकास कार्यों का भूमि पूजन कर वर्तमान विधायक पैसे की उगाही कर रहे हैं.

योजनाओं का फिर से भूमि पूजन कराने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के नेता सह सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते कुल 1700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था. अब वर्तमान विधायक कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय उन्हीं योजनाओं का पुनः भूमि पूजन करवा कर पदाधिकारियों और ठेकेदारों से पैसे वसूल रहे हैं. इस कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में 65 से ज्यादा सड़कें और एक दर्जन से ज्यादा पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ है. निर्माण कार्य रुकने की वजह से क्षेत्र में विकास का काम पूरी तरह से बाधित हो गया है.

पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि यदि जल्द से जल्द उनके द्वारा शिलान्यास की गई योजनाओं की शुरुआत नहीं की जाती है तो वह अपने पार्टी के विधायकों के माध्यम से सदन में इस बात को रखने का काम करेंगे. साथ ही जो पदाधिकारी इस तरह के भ्रष्टाचार और लापरवाही से जुड़े कार्यों का समर्थन कर रहे हैं वैसे पदाधिकारियों की भी शिकायत वह सचिव स्तर के अधिकारियों से करने का काम करेंगे.

मालूम हो कि लगातार दो बार से सारठ विधानसभा के विधायक रह चुके रणधीर सिंह को 2023 के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में रणधीर सिंह सारठ विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन वर्ष 2023 में जेएमएम के चुन्ना सिंह ने उन्हें लगभग 40 हजार वोटों से हरा दिया था.

Read more

Local News