Tuesday, April 22, 2025

पूर्वी चंपारण में 675 किलो गांजा बरामद, कंटेनर में छुपाकर नेपाल से लाई जा रही थी गांजे की खेप

Share

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड के उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

बिहार के पूर्वी चंपारण में मद्य निषेध विभाग को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के मधुबन प्रखंड के उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उस वक्त का है, जब उत्पाद विभाग की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि जिले में केसरिया से कल्याणपुर की तरफ एक कंटेनर को लाया जा रहा है, जिसमें गांजा है. जिसके बाद सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त नीरज कुमार के निर्देश पर मधुबन उत्पाद थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ कंटेनर का पीछा किया, लेकिन इस दौरान गांजा तस्कर कंटेनर को सुनशान सड़क पर ही छोड़कर भाग गये. हालांकि पुलिस टीम ने कंटेनर को कब्जे में लेकर गांजा जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नेपाल से केसरिया होते आ रही थी कंटेनर

उत्पाद विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा से लदा यह कंटेनर अवैध रुप से नेपाल से लाई जा रही थी. जिसके बाद पूर्वी चंपारण के केसरिया से होते हुए कल्याणपुर आने के दौरान मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त नीरज कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई.

कंटेनर से 675 किलो गांजा हुआ है बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसरिया से कल्याणपुर आ रही इस कंटेनर से 675 किलो गांजा बरामद किया गया है. भारी मात्रा में यह गांजा गैर-कानूनी रुप से लाया जा रहा था.

विदेशी बाजार में लगभग 1.35 करोड़ है कीमत

उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने बताया कि कंटेनर से बरामद किये गये 675 किलो गांजे की कीमत विदेशी बाजार में लगभग 1.35 करोड़ रुपये है, जिसकी तस्करी करने यहां लाया जा रहा था.

Bihar news

Table of contents

Read more

Local News