Thursday, May 15, 2025

पूर्णिया में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के नाम पर कर रहे थे बड़ा खेल

Share

पूर्णिया में गश्त के बहाने पुलिसकर्मियों ने एक युवक से 1.10 लाख रुपये जबरन वसूले. शिकायत पर जांच हुई तो सच्चाई सामने आई. एसपी के आदेश पर दरोगा समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. कैश भी बरामद हुआ है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया के श्रीनगर मार्ग पर पुलिस की वर्दी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. देर रात गश्ती के नाम पर खाकीधारियों ने एक आम नागरिक से जबरन 1.10 लाख रुपये वसूल लिए. शिकायत मिलते ही SP कार्तिकेय शर्मा ने जांच टीम गठित की और मामला सच साबित होते ही पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कार रोककर वसूला गया कैश, धमकाकर भेजा वापस

कसबा थाना क्षेत्र के मोहिनी गांव निवासी अभिनन्दन यादव रात 12 बजे अपनी कार से कानकी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे चुन्नी उरांव चौक के पास पहुंचे, वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी ने उन्हें रोका. सीट पर रखा 1.10 लाख कैश देखकर पुलिस वालों ने उसे जबरन उठा लिया। विरोध करने पर उन्हें धमकाकर भगा दिया गया.

रात में ही थाने पहुंचे पीड़ित, बताया पूरा हुलिया

घटना के बाद अभिनंदन यादव घबराए लेकिन चुप नहीं बैठे. रात में ही वे बाइक से के.हाट थाना पहुंचे और वहां मौजूद पदाधिकारी को पूरी घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने उन पुलिसवालों का हुलिया भी बताया जो मौके पर मौजूद थे.

SP ने दी तत्काल जांच की मंजूरी, मिला पूरा कैश

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस वाहन के निजी चालक अमन कुमार उर्फ गोलू को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से 1.10 लाख रुपये बरामद भी कर लिए गए. पूछताछ में उसने इस पूरी वसूली की बात कबूल की और बाकी दोषियों के नाम बताए.

चारों पर प्राथमिकी दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसआई अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, सिपाही योगेंद्र पासवान और चालक अमन कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. SP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को निलंबित कर विभागीय जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

Read more

Local News