फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिलांतर्गत बरहमपुर पुलिस ने दो चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने उनके पास से सोने की एक चेन भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार, बरहमपुर थाने में शिकायत संतोष सील ने शिकायत दी थी कि, 14 मई को थाना क्षेत्र के भकुडी मोड़ के समीप पत्नी सुलाता सील के साथ जा रहे थे, तभी पीछे से दो अज्ञात बाइकसवार उनकी पत्नी के गले से चेन छीन कर फरार हो गये. इस मामले में कांड का उद्भेदन करते हुए फारुख शेख एवं सुजान शेख को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल भी बाइक भी बरामद कर लिया. साथ ही बरामद चेन को सत्यापन के बाद महिला को सुपुर्द कर दिया गया. थाना के आइसी शंकर घोष ने बताया कि चेन स्नैचर करने वाले के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, महिला को सोने की चेन सौंप दी गयी है.
