Saturday, April 19, 2025

पाकुड़ में कुछ असामाजिक तत्वों अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

Share

पाकुड़: जिला मुख्यालय में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी अफवाह फैला दी गयी कि इलाके में हड़कंप मच गया. अफवाह की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी शहरी क्षेत्र के गांधी चौक पहुंचे और मौजूद लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की.

इधर सूचना मिलते ही डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार खुद लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाया बुझाया. अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि मारपीट की घटना घटी है. इसके बाद कुछ व्यवसायी अपने अपने दुकानों का शटर गिराने लगे. थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और दुकानदारों को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. यहां पुलिस मौजूद है. तब जाकर कारोबारी एवं दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को खोल दिया.

इधर सूचना मिलते ही डीसी मनीष कुमार एसपी प्रभात कुमार सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, समाज के गणमान्य लोग पहुंचे और लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने, अफवाह फैलाने वालो की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की.

डीसी मनीष कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों द्वारा मुख्य शहर में अचानक एक अफवाह उड़ा दी गई, जिसकी कोई सच्चाई नहीं थी. इस कारण कुछ देर के लिए लोग भयभीत हो गए थे और उसके बाद लोग समझ गए कि यह एक अफवाह है. डीसी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें, क्योंकि हमारे जिले में शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना हुआ है. डीसी ने कहा कि यदि कोई अफवाह फैलती है तो उसे कही साझा न करें, बल्कि सत्यापन कर इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. डीसी ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के नंबर जारी किए गए हैं.

वहीं एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलने पर ध्यान न दें. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. एसपी ने कहा कि जैसे ही अफवाह की सूचना मिली डीसी के साथ हम खुद जनता के बीच हैं. एसपी ने कहा कि जो भी अफवाह फैला रहे हैं चाहे मौखिक हो या सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि आज रात्रि में जिसने अफवाह फैलाई है, उसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Anti social elements tried to spoil atmosphere in Pakur by spreading rumours

Table of contents

Read more

Local News