Thursday, April 24, 2025

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में झारखंड में आक्रोश है. रांची, जामताड़ा,पलामू, धनबाद सहित कई जिलों में लोगों ने प्रदर्शन किए.

Share

 जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से राजधानी रांची में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और आतंकियों से बदला लेने की मांग की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहलगाम घटना के विरोध में बुधवार शाम सड़क पर उतरे. इस दौरान जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक तक आक्रोशपूर्ण मशाल जुलूस निकालकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की.

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है उससे पूरा देश स्तब्ध है. आवश्यकता है कि घटना में शामिल अपराधियों को चुन- चुनकर बदला लिया जाए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला को सुनियोजित घटना करार दिया है. बाबूलाल ने कहा कि कुछ दिन पहले जिस तरह से पाकिस्तान के जनरल का बयान आया था उससे साफ लग रहा था कि उनकी मंशा क्या है. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा पर हमला बोलते हुए उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की.

वहीं रांची विधायक सीपी सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवादी या तो पाकिस्तान में हो या अपने देश के अंदर छुपा हुआ हो, उन्हें ढूंढ कर निकाला जाए और बदला लिया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया है. जाति और धर्म पूछ कर गोली मारी गई है. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर नाराजगी जताई और कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में एनएसएस के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया. राजधानी के संत जेवियर कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने इस दौरान आतंकी घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हाथों में कैंडिल लेकर पहुंचे छात्रों का नेतृत्व पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव कर रहे थे.

इस मौके पर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आतंकियों से बदला लेने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ है. जिस तरह की घटना हुई है उससे पूरे देश में मातम है. ऐसे में आतंकियों से हर हाल में बदला लेने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. वहीं एनएसएस छात्र संबल कुमार महतो ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ हमसब खड़े हैं. इस घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे. वहीं इस मौके पर आजसू पार्टी की ओर से भी युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

Pahalgam Terrorist Attack

पहलगाम आतंकी हमले का विरोध सोशल मीडिया ग्रुप खुला मंच के द्वारा भी किया गया. मंच के द्वारा पलामू के कचहरी चौक से जुलूस निकाला गया था, जो छहमुहान तक गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं नवदीप सिंह, ऋषि, रजनीश सिंह, नवीन तिवारी और राहुल मिश्रा ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इस तरह की घटना को अब हिंदुस्तान बर्दाश्त करने वाला नहीं है. पहलगाम घटना के विरोध मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से भी किया गया है. मारवाड़ी विवाह मंच के सदस्यों ने जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया है.

पलामूः पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ पलामू में भी लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पलामू के विभिन्न इलाकों में बुधवार की शाम कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. भाजपा की ओर से बुधवार की देर शाम पर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में जुलूस निकाला गया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. सीमा पार से यह कायराना हरकत हुई है. सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. वहीं स्मिता आनंद ने कहा कि घटना से पूरा देश मर्माहत है. इस घटना का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जरूर देंगे. विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के लोग शामिल थे.

BJP Protest In Ranchi

धनबाद में भी निकाला गया आक्रोश मार्च

धनबाद(निरसा): पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को कोयलांचल धनबाद सहित निरसा में भी विरोध जारी है. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा और भाजपा के सैकड़ों कार्यकताओं ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध प्रदर्शन किया. वहीं निरसा में भी भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि परिवार की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि जिला संयोजक मंजीत सिंह ने किया. सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा और तख्त लिए निरसा सिनेमा हॉल मोड से होते हुए निरसा हटिया मोड़ होते हुए वापस निरसा गुरुद्वारा पहुंचे. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवादी तुम होश में आओ नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया.

BJP Protest In Ranchi

पाकुड़ : आतंकी हमले के खिलाफ पाकुड़ जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गाया और पूरे शहर का भ्रमण किया. कैंडल मार्च में शामिल राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता एवं समाज के सैकड़ों लोगों ने मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

देवघरः जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस के साथ विरोध मार्च निकाला. देवघर के टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक मशाल जुलुस निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
भाजपा कार्यकर्ता जय कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में मासूम लोगों को मौत के घाट उतारा गया है और धर्म पूछ कर हत्या की गई है, इससे देश के हिंदू काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करने की बात कही ताकि पाकिस्तान से आ रहे आतंकवादियों की कमर तोड़ी जा सके.

जामताड़ा: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में जामताड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कैंडल मार्च में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दर्जनों पर्यटकों की जान चली गई. आतंकवाद के खिलाफ आज हम सभी कैंडल मार्च निकाले हैं. अमृत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हम सब को पूरा भरोसा है और देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आतंकियों को इसका करारा जवाब मिलेगा.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गयी है और कायरर्तापूर्ण घटना को अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों की धर्म पूछ कर हत्या कर दी, इससे साफ प्रतीत होता है कि पाकिस्तान की यह घटिया सोच और कारनामा है. अमृत पांडेय ने कहा कि इस आतंकवाद के खिलाफ हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं.

खूंटीः बुधवार को खूंटी में विभिन्न हिंदू संगठनों एवं सर्व सनातनियों ने राजस्थान भवन में बैठक कर पहलगाम में हुए नरसंहार की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए भारत सरकार से अपील की है कि समय आ गया है हर दुख का बदला लेने का. बिना देर किए दोषियों को ढूंढ कर मौत का घाट उतारा जाए. साथ ही गुरूवार को नरसंहार के विरोध में खूंटी बंद रखने की अपील की गयी है.

इससे पूर्व बुधवार की देर शाम खूंटी शहर में सर्व सनातनियों ने बेद की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकाल कर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया. इस क्रम में शहर के व्यवसायियों से गुरूवार को दुकानें बंद रखने की अपील की. मौके पर बड़ी संख्या में सर्व सनातनी व विभिन्न हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की पुरजोर निंदा की है. मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होने कहा कि आतंकियों का यह कायराना हमला है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, उन्होने कहा कि ऐसे आतंकियों को ढूंढ कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं विरोध मार्च में शामिल जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आम लोगों में काफी गुस्सा है. पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ देश के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है, जो हिंदू खुद को सेक्यूलर कह रहे हैं उन्हें अपनी सोच पर विचार करने की आवश्यकता है.

देवघर जिला के भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे सकता है. इसीलिए विरोध मार्च में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की, ताकि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान से आ रहे एक-एक आतंकवादी को समाप्त कर सकें.

Read more

Local News