Sunday, May 4, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिले उमर अब्दुल्ला, जानें क्या हुई चर्चा ?

Share

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से पहलगाम आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में उनके 7 लोक कल्याण निर्माण आवास पर मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब्दुल्ला और मोदी के बीच यह पहली मुलाकात थी.

अधिकारियों ने बताया, “दोनों ने पहलगाम आतंकी हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.” प्रधानमंत्री के आवास पर हुई यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पड़ोसी देश के साथ कई रणनीतिक सौदों को निलंबित करके पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं.

‘आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आतंकवाद और इसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा, “कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह सब स्वतंत्र रूप से और सहजता से किया. अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और मजबूत किया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए दोषियों को सजा दी जाए, उन पर कोई दया न दिखाई जाए, लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए.”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक
इससे पहले अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी की थी. बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का स्पष्ट रूप से समर्थन किया गया था. बैठक में पहलगाम में हुए जघन्य और अमानवीय हमले की भी कड़ी निंदा की गई, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया.

बैठक में अन्य सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कश्मीरी छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ आगे आने की अपील की गई, जो खुद को घर से दूर पाते हैं. बैठक में संकल्प लिया गया कि सभी कश्मीरियों को किसी भी तरह के उत्पीड़न, भेदभाव या धमकी से बचाया जाना चाहिए.

Etv BharatOmar Abdullah

Read more

Local News