बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के सक्रिय होने की वजह से झारखंड में लगातार बारिश और वज्रपात हो रहे हैं. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. राजधानी रांची में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मंगलवार 15 अप्रैल को पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. कई जगहों पर ओले भी गिरेंगे. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) और बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की वजह से झारखंड में बारिश और वज्रपात हो रहे हैं. राजधानी रांची में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मौसम विभाग ने मंगलवार 15 अप्रैल को पूरे झारखंड में बारिश, तेज हवा, वज्रपात और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.
40 से 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश होगी. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर वज्रपात और ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
रांची खेलगांव में ओलावृष्टि, डोरंडा में वज्रपात
सोमवार 14 अप्रैल को राजधानी रांची में दोपहर बाद 7 मिलीमीटर बारिश हुई. रांची के खेलगांव सहित अन्य इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. डोरंडा के बड़ा घाघरा इलाके में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम अनूप कच्छप है. उसकी उम्र 30 वर्ष थी.
इन जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि
सोमवार को रांची के अलावा देवघर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, दुमका, खूंटी, तोरपा गुमला, धनबाद, सिमडेगा, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम और रामगढ़ इलाके में बारिश और ओलावृष्टि हुई. सबसे अधिक बारिश बोकारो में हुई. यहां 32.2 मिलीमीमीटर वर्षा हुई. खूंटी जिले के तोरपा में 24.8 मिलीमीमीटर और खूंटी में 21 मिलीमीटर बारिश हुई.