पलामूः जिला में अफीम की खेती से लेवी वसूलने के लिए अपराधियों ने एक गैंग तैयार किया. अपराधियों ने अफीम की खेती करने वाले छह ग्रामीणों का अपहरण भी किया. अपहरण के बाद सभी को जंगल में रखा लेकिन अपहरण के शिकार ग्रामीणों ने खुद को बचा लिया और दो अपराधियों की हत्या कर डाली. इस घटना में शामिल चार ग्रामीणों ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है.
दरअसल 19 फरवरी को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता के जंगल में पुलिस ने दो ग्रामीणों का शव बरामद किया. एक की पहचान पूर्व नक्सली दिनेश यादव के रूप में हुई लेकिन दूसरे की पहचान नहीं हो पाई. आत्मसमर्पण करने वाले ग्रामीण रामलाल यादव, विकास गंझू, राजगीर गंझू (सभी प्रतापपुर के फलेन्दा), बिसंभर यादव (अंता, नौडीहा बाजार) को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विपिन यादव, दिनेश यादव ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर छह ग्रामीणों का अपहरण किया था. सभी की योजना अफीम से पैसे वसूलने की थी. पैसा नहीं देने पर अपहृत ग्रामीणों को धमकी दी जा रही थी. ग्रामीणों ने किसी ने खुद को बचाया और अपहरण करने वाले दो लोगों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
इसके बाद बिपिन यादव ग्रामीणों को खोज रही थी. चारों ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को एक आवेदन मिला. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सरेंडर कर चुके चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.