Friday, May 2, 2025

पलामू में शादी के बारात में जमकर मारपीट हुई.

Share

पलामूः जिला में शादी के बारात में जमकर विवाद हुआ है. इस विवाद में बाराती और दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस विवाद को लेकर पता चला कि भोजपुरी गाने को लेकर इन दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.

मारपीट की इस घटना के बाद बारात वापस अपने गांव लौट गई थी जबकि दूल्हा पक्ष के कुछ लोग रुक गए थे. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और भारी सुरक्षा के बीच शादी का कार्य संपन्न हुआ है. ये पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है.

पलामू के बिहार से सटे हुए हरिहरगंज के सीमावर्ती इलाके से बारात पलामू के पाटन के इलाके में पहुंची थी. बारात में आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था रखी गई थी आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाने को लेकर शुरुआत में विवाद हुआ था. दूल्हा पक्ष के लोग भोजपुरी गाने के पक्ष में नहीं थे जबकि दुल्हन पक्ष की कुछ लोग भोजपुरी गाना बजाना चाहते थे. धीरे-धीरे यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया. मारपीट की घटना के बाद बाराती पक्ष के लोग वापस गांव लौट गए थे.

लेकिन काफी मान मनव्वल के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष शादी के लिए राजी हुए. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष की शादी हुई और विदाई के कार्यक्रम तक पुलिस मौके पर मौजूद रही. पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने इस घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में शादी हुई है दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मांगा गया है.

Read more

Local News