Saturday, May 17, 2025

पलामू में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किए हैं.

Share

पलामू: पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन कमेटी के बीच पलामू में भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एके-47 के मैगजीन समेत कई सामग्री को बरामद किया है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों की गोली लगने का अनुमान पुलिस लगा रही है. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी की टीएसपीसी का 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत के नेतृत्व में एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू के एसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सर्च अभियान शुरू किया गया था. सर्च अभियान में पलामू पुलिस मनातू के होटवार जंगल में पहुंची इसी क्रम में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है, समाचार लिखे जाने तक इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी.

ENCOUNTER OF NAXALITES IN PALAMU

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि टीएसपीसी के शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है मौके से कई नक्सली सामग्री और हथियार मिले हैं. सर्च अभियान में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, डीएसपी राजेश कुमार, छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव, नावाबाजार थाना संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

ENCOUNTER OF NAXALITES IN PALAMU

पलामू पुलिस ने 10 लाख इनामी कमांडर शशिकांत को रडार पर लिया है पिछले 20 दिनों के अंदर शशिकांत के दस्ते के साथ पलामू पुलिस के यह दूसरी मुठभेड़ है. शशिकांत फिलहाल टीएसपीसी का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर है

ENCOUNTER OF NAXALITES IN PALAMU

Read more

Local News