Tuesday, April 29, 2025

पलामू प्रमंडल की पुलिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन को मजबूत करने में जुटी है. इस यूनिट की पहली प्राथमिकता आरोपियों को सजा दिलानी होगी.

Share

पलामू: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रॉसिक्यूशन यूनिट (SIPU) को पुलिस मजबूत करेगी. जबकि सीपू को कई बड़े मुकदमों के अनुसंधान सौंपने की तैयारी है. दरअसल, झारखंड पुलिस ने सभी जिलों में ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन’ पुलिस यूनिट का गठन किया है. यूनिट के पास आर्थिक अपराध एवं अन्य अपराध से जुड़े हुए कई मुकदमे अनुसंधान के लिए हैं.

पलामू, गढ़वा और लातेहार में पुलिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रॉसिक्यूशन यूनिट को मजबूत करेगी और यह यूनिट अपराध से जुड़े मुकदमों का अनुसंधान करेगी. यूनिट में एक्सपर्ट इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी थानों में एक्सपर्ट यूनिट इंचार्ज को तैनात किया जाएगा. यूनिट को कई अधिकार दिए जाएंगे और ताकतवर बनाया जाएगा.

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रॉसिक्यूशन यूनिट के माध्यम से मुकदमा का अनुसंधान कर आरोपियों को सजा दिलवाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि यूनिट को मजबूत किया जा रहा है ताकि मुकदमों का अनुसंधान अच्छे से हो और आरोपियों को सजा मिल सके.

जिला अंतर्गत प्रॉसिक्यूशन यूनिट के अध्यक्ष एसपी होते हैं. सभी को एक्सपर्ट अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. आईजी ने बताया कि यूनिट में शामिल अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

जोनल आईजी सुनील भास्कर बताते हैं कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रॉसिक्यूशन यूनिट बेहतर तरीके से काम करने लगेगी तो अपराधियों पर निगरानी आसानी से होने लगेगी. सभी एसपी को यह प्रतिदिन जानकारी मिल पाएगी कि कौन सा अपराधी जेल से बाहर निकला और जेल गया है. मुकदमों की सुनवाई में क्या हुई और उनके खिलाफ कार्रवाई में सहायता मिलेगी.

Read more

Local News