Saturday, April 19, 2025

पलामू एक्सप्रेस का बदला टाइम टेबल, नए टाइम टेबल से यात्रियों में बेचैनी, डालटनगंज में रात 12.30 में पहुंचती है ट्रेन

Share

पलामू एक्सप्रेस का टाइम बदलने से यात्रियों में बेचैनी है. उनका कहना है कि रिजर्वेशन टिकट का क्या होगा यह रेलवे को स्पष्ट करना चाहिए.

पलामूः इलाके के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने को लेकर रेलवे के तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जल्द ही ‘पलामू एक्सप्रेस’ नये टाइम टेबल से चलेगी. पलामू के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस फिलहाल रात के 12:30 में पहुंचती है.

बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार रात 10.05 बजे पलामू एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे की तरफ से टाइम टेबल बदलने की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, लेकिन किस डेट से ट्रेन की टाइम टेबल बदलेगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

बदले हुए टाइम टेबल को लेकर पलामू के इलाके के रेल यात्रियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर कोई व्यक्ति 25 अप्रैल को डालटनगंज से पटना जाने के लिए पुरानी एक्सप्रेस में टिकट लेता है. रेलवे अगर 23 अप्रैल को टाइम टेबल बदल देती है तो 25 अप्रैल को डालटनगंज पहुंचने वाली ट्रेन 24 अप्रैल की डेट में हो जाएगी.

यात्रियों ने कहा मन मे उठ रहे कई सवाल, उपभोक्ता संघ ने कहा रेलवे मंत्री को लिखा जाएगा पत्र

डालटनगंज के यात्रियों के मन में पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पलामू के रवि कुमार ने बताया कि बदले हुए टाइम टेबल कौन सी डेट से लागू होगा, इसे नहीं बताया गया है.

पलामू एक्सप्रेस के समय को लेकर पहले से ही कंफ्यूजन था. अब बदले हुए टाइम टेबल से टिकट को लेकर मन में संशय है कि रिजर्वेशन टिकट का क्या होगा. रेल उपभोक्ता संघ जपला के गुप्तेश्वर पांडेय, मनोज शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड को इस मामले में पत्र लिखा जाएगा.

NEW TIME TABLE OF PALAMU EXPRESS

Read more

Local News