Tuesday, April 29, 2025

 पति के सामने पत्नी को उठा ले गए बदमाश, 48 घंटे के भीतर दूसरी दुल्हन हुई किडनैप

Share

Bihar Crime: छपरा में निकाह के बाद ससुराल जा रही दुल्हन की गाड़ी को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया. इस दौरान दुल्हे ने दुल्हन को बचाने की कोशिश की. इस पर बदमाशों ने दूल्हे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दरभंगा के बाद अब छपरा में दुल्हन की अपहरण का मामला सामने आया है. खबर है कि निकाह के बाद विदा होकर जा रही दुल्हन को रास्ते में चार लोगों ने किडनैप कर लिया. सिर्फ यही नहीं इन बदमाशों ने दूल्हे के साथ मारपीट भी की. यह घटना सोमवार सुबह छपरा के जनता बाजार और सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली की है. कार में दुल्हन के भाई और बहन भी बैठे थे. इन लोगों ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. 

गम में बदला खुशी का माहौल

जानकारी मिली है कि यह शादी दो महीने पहले तय हुई थी. रविवार की रात लड़की का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ. सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई लेकिन उसकी किडनैपिंग की खबर से खुशी का माहौल गम में बदल गया. दूल्हा अपने पूरे परिवार के साथ असम में रहता है. शादी के लिए वह अपने मामा के घर आया था. बारात उसके मामा के घर से जनता बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी. 

ड्राइवर की भूमिका पर संदेह

घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की बातें शुरू हो गई. परिजनों ने सहाजितपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में दूल्हा-दुल्हन की विदाई कराकर घर लाने वाले ड्राइवर की भूमिका को संदेहास्पद बताया गया है. ड्राइवर ने कार को सुनसान सड़क पर रोक दी. इस दौरान चार की संख्या में लोग आए और दुल्हन को उठाकर लेकर चले गए.

दुल्हन को किया गया बरामद, पूछताछ जारी

थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि ड्राइवर और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. काफी खोजबीन के बाद दुल्हन को बरामद कर लिया गया है. अब दुल्हन के बयान से ही सब कुछ साफ हो पाएगा. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है

Read more

Local News