पटना हाईकोर्ट परिसर में समयबद्ध व उच्च गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिवक्ता ओम प्रकाश ने लोकहित याचिका दायर की है। याचिका में कोर्ट परिसर में निर्बाध इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। मौजूदा इंटरनेट सुविधा अपर्याप्त होने से ई-कोर्ट प्रणाली, वर्चुअल सुनवाई और डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंच में बाधा आ रही है, जिससे न्याय प्रशासन प्रभावित हो रहा है।
पटना। पटना हाईकोर्ट परिसर और न्यायालय कक्षों में समयबद्ध व उच्च गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को लेकर लोकहित याचिका दायर की गई है।
यह याचिका अधिवक्ता ओम प्रकाश की ओर से दायर की गई है, जिसमें कोर्ट परिसर में वाई-फाई सहित निर्बाध इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता ने आग्रह किया है कि हाईकोर्ट परिसर में इंटरनेट और वाई-फाई सुविधाओं के नियमित रखरखाव, सुरक्षा और निर्बाध संचालन के लिए एक व्यापक व प्रभावी नीति तैयार की जाए, ताकि डिजिटल न्यायिक सेवाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।
याचिका में कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट ने ई-कोर्ट प्रणाली, वर्चुअल व हाइब्रिड सुनवाई, ऑनलाइन काज लिस्ट, डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम और ई-फाइलिंग जैसे आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाया है।
इसके बावजूद कोर्ट परिसर में उपलब्ध इंटरनेट सुविधा अत्यंत अपर्याप्त है। कई कोर्ट रूम, गलियारों और पूरे परिसर में इंटरनेट कनेक्टिविटी लगभग न के बराबर बताई गई है।
इस स्थिति के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल, वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन केस लिस्ट और डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंच में बार-बार बाधा उत्पन्न होती है, जिससे वादियों, अधिवक्ताओं और अन्य हितधारकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे न्याय के सुचारू, कुशल और समयबद्ध प्रशासन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


