इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला मोड़ की है.
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस बार बदमाशों ने पटना सिटी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. पटना सिटी के होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला मोड़ की है. जहां बदमाशों ने अपराधियों ने संतोष होटल के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी ले रही है. होटल मालिक की हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.