Tuesday, January 27, 2026

पटना में शिक्षा विभाग ने 922 निजी स्कूलों को ज्ञानदीप पोर्टल पर आरटीई सीट डेटा अपलोड न करने पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Share

पटना में शिक्षा विभाग ने 922 निजी स्कूलों को ज्ञानदीप पोर्टल पर आरटीई सीट डेटा अपलोड न करने पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुल 1315 स्कूलों में से केवल 393 ने जानकारी साझा की है। आरटीई के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन 31 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे

पटना। शिक्षा अधिकार अधीनियम (आरटीई) के तहत जिले के प्रस्वीकृत निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक में आवंटित सीटों की संख्या अपलोड नहीं करने पर जिला शिक्षा कार्यालय ने नाराजगी व्यक्त की है। 

पटना में कुल 1315 प्रस्वीकृत निजी स्कूल हैं, जिनमें 393 स्कूलों ने कक्षा वन में निर्धारित सीटों की संख्या जानकारी ज्ञानदीप पोर्टल पर साझा की है। दो स्कूलों का मामला लंबित रखा गया है। इनमें 1315 में से 922 प्रस्वीकृत निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने ज्ञानदीप पोर्टल कक्षा वन में आवंटित सीटों की संख्या में साझा नहीं की है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृतिका वर्मा ने इन स्कूलों को 24 घंटे के अंदर जानकारी साझा करने का अंतिम अवसर दिया है। साथ ही निर्देशित किया है कि पोर्टल पर जानकारी साझा नहीं करने वाले स्कूलों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का पंजीयन 31 जनवरी तक होगा

आरटीई के तहत प्रस्वीकृत स्कूलों में कक्षा वन में निर्धारित सीटों के अनुरूप 25 प्रतिशत सीटें कमजोर वर्ग और अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन होता है। इसके तहत ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो जनवरी से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

प्राप्त आवेदन के आधार पर दो फरवरी तक पंजीकृत बच्चों का सत्यापन किया जाएगा। छह फरवरी को नामांकन के लिए आनलाइन स्कूल आवंटित होगा। सात से 21 फरवरी तक प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में चयनित बच्चों का नामांकन होगा।

इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://gyandeep-rte.bihar.gov.in पर निर्धारित तिथि के अंदर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए बच्चों की उम्र एक अप्रैल 2026 तक छह वर्ष होनी चाहिए।

Table of contents [hide]

Read more

Local News