Friday, April 25, 2025

पटना में मौजूद हैं 27 पाकिस्तानी, वीजा रद्द होने के बाद आज छोड़ेंगे बिहार

Share

पटना जिले में कुल 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर रह रहे हैं. सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में ठहरे हुए हैं. ये सभी अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे.

पटना. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. पटना जिले में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है. सभी को जिले की विदेश शाखा से पाकिस्तान लौटने को कहा गया है. इस आदेश की कोई अवहेलना करता है तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को डी-बोर्ड भी किया जा सकता है. अधिकतर पाक नागरिकों ने शादी और बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई थी और यहीं रह रहे थे.

वीजा का एक्सटेंशन हुआ रद्द

मिली जानकारी के अनुसार, इस समय पटना जिले में कुल 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर रह रहे हैं. सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में ठहरे हुए हैं. ये सभी अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे. सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तानी नागरिक पटना में 3 से 7 दिनों के वीजा पर पटना आए थे. बाद में सभी ने अपने वीजा का एक्सटेंशन करवा लिया. किसी ने रिश्तेदार की शादी, तो किसी ने तबीयत बिगड़ने की बात कहकर वीजा का समय बढ़वाया था. दूसरी ओर ये लोग किन-किन जगहों पर गए और वे किन के साथ रह रहे थे, किन जगहों की तस्वीर खींची है, इसकी पूरी जानकारी स्पेशल ब्रांच की टीम ले रही है.

स्थानीय थाने के जरिए कार्रवाई

पटना में ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने के लिए स्थानीय थाने के जरिए नोटिस दिया गया है. वे कैसे लौटेंगे, इसकी भी जानकारी मांगी गई है. अगर फ्लाइट से पाक लौटना है तो टिकट और बोर्डिंग पास की फोटो कॉपी स्थानीय थाने को उपलब्ध करानी होगी. इसके अलावा दो लोगों की गवाही भी जरूरी है. ट्रेन के रास्ते पाकिस्तान जानेवाले लोगों को भी टिकट की फोटो कॉपी देनी होगी.

Read more

Local News