आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक बिल्डर के अलवर, भिवाड़ी एवं गुरुग्राम के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. अलवर में बिल्डर से जुड़े तीन लोगों के घरों और कार्यालयों में आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस कार्य में विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें जुटी हैं.
आयकर विभाग की जयपुर और गुरुग्राम की टीमें गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे बिल्डर के अलवर डायरेक्टर सहित तीन के घर पहुंची और निर्माण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में जुट गई. जांच के दौरान डायरेक्टर के अलवर में नहीं होने पर उन्हें सूचना देकर बुलाया गया है. डायेक्टर के अलवर पहुंचने पर आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से उनसे दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने की संभावना है.
रेड से अन्य बिल्डर्स भी सकते में : बिल्डर के अलवर डायरेक्टर सहित तीन के निवास और कार्यालयों पर आयकर विभाग की कार्रवाई सुबह जल्दी शुरू हुई, लेकिन इस बारे में लोगों को पता सुबह करीब 10 बजे चल सका. आयकर विभाग की रेड की खबर फैलते ही अलवर में अन्य बिल्डर्स भी सकते में आ गए. दस्तावेजों की जांच में जुटे आयकर विभाग के अधिकारियों ने बिल्डर से जुड़े लोगों के घरों एवं कार्यालयों में रेड को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. लोगों का मानना है कि बिल्डर के एक फलैट में तीन चार दिन पूर्व आग लगने की घटना हुई थी. फलैट में अनियमितता के मामले भी सामने आए थे, लोग आयकर विभाग की कार्रवाई को इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं.