धनबाद में पुलिस महिला समेत चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. इनके कारनामे से पुलिस भी सन्न है.
धनबादः ऑनलाइन अश्लील चैट के साथ-साथ न्यूड वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार लोगों को शिकंजे में लिया है.
तीन महिलाएं समेत एक पुरुष मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 मोबाईल और 18 सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. नेशनल पोर्टल पर इनके खिलाफ पंजाब में एक 40 हजार रुपए की ठगी करने का मामला भी दर्ज है. साइबर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के राजेंद्र मार्केट से की है.
मीडिया को जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में छापामारी की गई. जहां से गिरोह के मास्टरमाइंड मनीष समेत तीन महिलाओं को साइबर ठगी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया. पूछताछ में सामने आया कि सरगना द्वारा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. जिसमें लोगों को अश्लील चैट और सेक्स वीडियो बनाकर ग्राहकों का भयादोहन कर ठगी करते थे.
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस काम में कई लड़कियों को जोड़ा गया था. गिरफ्तार मनीष अपनी दूसरी पत्नी को इस फ्रॉड के काम में शामिल कर रखा था जबकि सिम उपलब्ध कराना, पैसे बांटने, हिसाब किताब रखने और ठगी के काम में लड़कियों को जोड़ने का काम करती थी. आरोपी की पत्नी फिलहाल साइबर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस काम में लगी लड़कियों को दिन भर के काम में 50 प्रतिशत की राशि उन्हें दे दिया जाता और 50 प्रतिशत राशि मोंटी भइया रखता था. गिरफ्तार मोंटी धनबाद के पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहनेवाला है. डीएसपी ने बताया कि पंजाब के रहनेवाले एक व्यक्ति से 40 हजार की ठगी की गई थी. नेशनल पोर्टल पर इनके खिलाफ मामला दर्ज है.