धनबाद: विधायक राज सिन्हा ने न्यू टाउन हॉल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. वे विधानसभा सत्र के दौरान धनबाद स्थित अपने क्षेत्र में पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. इस दौरान विधायक पूरी तरह होली के मूड में दिखे. उन्होंने उपस्थित लोगों को खूब अबीर गुलाल लगाया. वे खुद भी काफी देर तक माइक थामे होली के गीत गाते और नाचते नजर आए.
विधायक राज सिन्हा ने खुद माइक हाथ में लिया और रंग बरसे भींगे चुन्नी वाली…रंग बरसे… जैसे कई होली गीत गाए. उनके गीतों पर लोग झूमते रहे. सभी ने होली का भरपूर आनंद उठाया. टाउन हॉल का परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहा. हर कोई होली के रंगों में सराबोर नजर आया. लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से हम लगातार होली मिलन समारोह मनाते आ रहे हैं. हर भावना से ऊपर उठकर हम सबके साथ मिलजुल कर होली मनाते हैं. होली में दुश्मनों को भी गले लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रकृति का प्रतीक है. इस धरती की प्राकृतिक सुंदरता अगर जीवन में आ जाए तो जीवन आनंदमय हो जाता है.
उन्होंने कहा कि राज सिन्हा एक आम आदमी हैं. लोगों में खुशियां बांटना मेरा काम है. होली असत्य और दुराचार पर विजय का त्यौहार है. इस होलिका दहन में मन की सारी बुराइयां नष्ट हो जाए. सभी एक रंग में रंग जाए. सभी का जीवन खुशियों और उल्लास से भर जाए.