Sunday, May 4, 2025

धनबाद में पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया. आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.

Share

धनबाद: जिला में पति द्वारा पत्नी की हत्या करके शव को दफनाने का मामला सामने आया है. यह घटना राजगंज थाना क्षेत्र के कानाटांड़ की है. जहां रहने वाले मनबोध पंडित ने पहले पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर शव को घर से आधा किमी दूर सुनसान जगह पर दफन दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति मनबोध पंडित ने पत्नी के मायके वालों को फोन पर महिला द्वारा सुसाइड करने की जानकारी दी. लेकिन मायके वालों पर इस बात पर यकीन नहीं हुआ. महिला के परिजनों ने इस बात की पुष्टि करने के लिए इसकी जानकारी बगदाहा पंचायत के मुखिया बाबूलाल महतो और पंचायत समिति सदस्य धनंजय महतो को दी. इसके बाद मामले की ये जानकारी पुलिस को दी गई.

आरोपी पति मनबोध पंडित से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. फिर वह पुलिस को उस जगह लेकर गया जहां उसने पत्नी की हत्या करके उसके शव को दफनाया था. फिर शनिवार रात मजिस्ट्रेट रविन्द्र ठाकुर की उपस्थिति में थाना प्रभारी अलीशा कुमारी के निर्देश पर पुलिस ने मृतक महिला का शव बाहर निकलवाया.

घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है. चाचा ईश्वर प्रजापति ने बताया कि लक्ष्मी के माता पिता का निधन हो चुका है. 7 साल पहले बोकारो के नर्रा गांव के रहने वाले स्व: उत्तम पंडित की बेटी लक्ष्मी के साथ मनबोध का विवाह हुआ था. पांच बहनों में यह दूसरे नंबर की थी जबकि इसकी तीन बहनों की शादी नहीं हुई है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि मन बोध पहले भी लक्ष्मी को प्रताड़ित करता था. जिसे लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.

वहीं मृतका की बहन नेहा सिंह राजावत ने बताया कि मनबोध के द्वारा मेरी बहन लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था. बहन का आरोप लगाया कि उसने मेरी बहन की गला दबाकर हत्या की है, उसके बाद उसे जमीन में दफन कर दिया.

‘इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को बाहर निकल लिया गया है. आरोपी पति मनबोध पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है’. पुरूषोतम कुमार सिंह, एसडीपीओ, बाघमारा.

Man kills wife

Read more

Local News