धनबाद: सिंदरी हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आंखों में जलन होने लगी है और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है. अमोनिया गैस रिसाव से लोग भयभीत हैं. लोग अपने स्वास्थ्य और भावी जीवन को लेकर चिंतित हैं.
सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सुबह बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें अमोनिया गैस रिसाव का संदेह हुआ. मैंने अलग-अलग इलाकों में रहने वाले अपने अन्य साथियों से फोन पर संपर्क किया. साथियों ने भी आंखों में जलन होने की बात स्वीकार की. जिसके बाद मामले की जानकारी सीओ और डीसी को दी गई.
वहीं, उन्होंने हर्ल के जीएम मंजी से मामले को लेकर बात की और सच्चाई जाननी चाही. जीएम मंजी ने बताया कि पिछले दो दिनों से हर्ल फैक्ट्री बंद है. उत्पादन पूरी तरह बंद है. फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. मेंटेनेंस के दौरान पाइप की मरम्मत करते समय कुछ अमोनिया लीक हो गया है.
दीपक कुमार दीपू का कहना है कि जब ऐसी आशंका थी तो हर्ल को पहले ही इसकी जानकारी आम लोगों को देनी चाहिए थी. जिला प्रशासन को भी मामले की जानकारी देनी चाहिए थी. हर्ल द्वारा जिला प्रशासन को लोगों के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए थी कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ऐसा करने के बजाय हर्ल मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब अमोनिया गैस लीक होती है तो सबसे पहले जमीन पर बैठती है. उसके बाद छह फीट ऊपर तक उठती है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. फिर तो भगवान ही लोगों का मालिक है.
हर्ल के एचआर विक्रांत कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले दो दिनों से फैक्ट्री बंद है. उत्पादन पूरी तरह बंद है. फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि बंद होने के बाद पाइप में गैस रह जाती है. मेंटेनेंस के दौरान पाइप से यह गैस लीक हुई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. डीसी को मामले की जानकारी दे दी गई है.