Thursday, May 1, 2025

दो बॉयफ्रेंड, दोनों से करती थी बात, पता चला तो एक ने दूसरे की गला रेतकर की हत्या

Share

बिहार में प्रेम-प्रसंग में हत्या का एक मामला सामने आया है. युवती के पुराने बॉयफ्रेंड ने नए प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसके दोनों का मिलना जुलना पसंद नहीं था. पढे़ं पूरी खबर…

बिहार के मुजफ्फरपुर में लव ट्रायंगल में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया. साथ ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पूरा मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान गायघाट के रहने वाले राजदीप के रूप में की गई है. युवक की हत्या 27 अप्रैल को हुई थी. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैजू और मुकेश के रूप में हुई है. मामले का खुलासा जिले के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने किया.

युवती के थे बॉयफ्रेंड

मामले के बारे में खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक युवती के 2 बॉयफ्रेंड थे. एक ने दूसरे को मार दिया. मृतक राजदीप का एक युवती से बीते करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था, जबकि आरोपी मुकेश का उसी युवती से बीते 5 साल से अफेयर था. युवती दोनों से बात करती थी. इस बात से मुकेश को दिक्कत थी. एक समय ऐसा आया कि युवती को राजदीप से अधिक लगाव हो गया. उसका घर युवती के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर था. दोनों साथ में कोचिंग करते थे. एक बार युवती ने मुकेश को बताया था कि राजदीप की बैजू से दुश्मनी है. इसी का फायदा उठाकर मुकेश बैजू से हाथ मिला लिया. बीते 27 अप्रैल को राजदीप को उसके घर से महज 100 मीटर दूर मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद राजदीप पर 7 बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बरामद शव के गले पर करीब 2 इंच गहरा जख्म दिखा था.

मुकेश ने उठाया दुश्मनी का फायदा

वारदात के 2 घंटे बाद ही ग्रामीणों की नजर राजदीप की लाश पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस को मौके से चाकू भी मिला था. बताया जा रहा है कि बैजू हमेशा गलत  काम करता था, जिसको लेकर मृतक से इसकी नहीं बनती थी. कई बार मृतक ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. इसलिए बैजू राजदीप को पसंद नहीं करता था. इसी का मुकेश ने फायदा उठाया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि राजदीप हत्या मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के पीछे का मामला प्रेम-प्रसंग है. हत्या में शामिल चाकू को मौके से बरामद किया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

Read more

Local News