Friday, March 14, 2025

देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है.

Share

दिल्ली में छाई होली की मस्ती

नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के प्रमुख बाजार चांदनी चौक व सदर बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है. रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारियों और मिठाइयों से सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. हर तरफ होली के रंगों की खुशबू और उल्लास का नजारा देखने को मिल रहा है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों को होली की बधाई दी है. साथ ही होली के अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता भाजपा दफ्तर पहुंच गई हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रंगों के पावन पर्व होली की दिल्ली व समस्त देश की जनता को अनंत शुभकामनाएं. होली का यह रंगों भरा पर्व आपके जीवन में अनगिनत खुशियां, अपार प्रेम और सौहार्द लेकर आए. यह पर्व केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि सत्य की विजय, रिश्तों की मजबूत डोर और आपसी भाईचारे का जीवंत प्रतीक है. आइए, हम सभी इस पर्व को सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील तरीके से मनाएं. एक-दूसरे का आदर करें, प्रेम और सद्भाव का रंग हर दिल में भरें, और मिलकर एक समृद्ध, खुशहाल दिल्ली की ओर कदम बढ़ाएं.

दिल्ली में भाजपा दफ्तर में होली की धूम है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली को जश्न मना रहे हैं. दिल्ली की सीएम भी पार्टी के दफ्तर पहुंच गई हैं.

इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था, “गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, कैबिनेट के मेरे साथी मंत्रियों, सहयोगियों और सभी सम्मानित विधायकों के साथ होली उत्सव में सम्मिलित हुई. होली का यह उत्सव पर्व प्रेम, सौहार्द और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जो हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, यह रंगों का उत्सव आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.”

वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के साथ होली मनाई.

Read more

Local News