Monday, May 12, 2025

 देवर ने भाभी से किया मटन बनाने का डिमांड, गुस्साए भाई ने उतारा मौत के घाट

Share

बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव में रविवार को भाभी से मजाक करने से नाराज शख्स ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरुण गोप के रूप में हुई है.

बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव में भाभी से मटन बनाने का डिमांड करना एक शख्स को भारी पड़ गया. मटन की डिमांड से गुस्साएं भाई ने अपने चचेरे भाई को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक,  45 वर्षीय अरुण गोप रविवार को बाजारप से मटन लेकर आया था. उसने अपनी भाभी से मटन पकाने को कहा. भाभी ने सिर में दर्द होने की वजह से थोड़ी देर बाद पकाने की बात कही. इसी पर अरुण गोप ने मजाक में अपनी भाभी को कुछ बोल दिया और बात इस कदर बिगड़ी की गोप को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी

मजाक के कन्फ्यूजन में मर्डर

मंजुसा कुमारी ने बताया कि वह और गोप की चचेरी भाभी आसपास ही बैठी थी. इसी दौरान अरुण गोप बाजार से मटन लेकर आया और उन्होंने ‘अपनी भाभी’ से पकाने के लिए कहा. इस मंजुसा ने कहा कि उनके सिर में दर्द है, इसलिए वो थोड़ी देर बाद पकाएंगी. इस पर अरुण गोप ने मजाक कर दिया. इस पर गोप के चचेरे भाई जगदीप गोप लगा कि उसने उसकी पत्नी से मजाक किया है. इसी बात जगदीप को गुस्सा आ गया. उसने अपनी पत्नी को गाली देने का आरोप लगाकर अरुण से बहस करने लगा. 

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 

दोनों चचेरे भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि जगदीप ने अरुण पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में अरुण ने बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद परिवार वाले उसे तुरंत एक निजी क्लीनिक ले गए. जहां डॉक्टरों ने उस गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थरथरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया.

Read more

Local News