Saturday, April 19, 2025

देवप्रयाग के पास बागवान में भीषण सड़क हादसा, थार वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, अलकनंदा में समाया

Share

एक महिला को बचाया गया, अन्य लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दुर्गम खाई होने के कारण रेस्क्यू में आ रही दिक्कत

श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया. गाड़ी में चार से पांच लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है.

देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा: दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल महिला की पहचान और स्थिति की जानकारी नहीं दी गई है.

राहत और बचाव कार्य जारी: थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि-

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया. राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं. क्योंकि खाई काफी गहरी और दुर्गम है. गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लग रहा है. दुर्घटनास्थल के आसपास स्थानीय ग्रामीण भी राहत कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं.
-महिपाल रावत, थाना प्रभारी, देवप्रयाग-

थार में चार से पांच लोग हो सकते हैं: फिलहाल लापता लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है. इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है. पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

DEVPRAYAG THAR ACCIDENT

Read more

Local News